भगवान शिव को विनाशक क्यों कहा जाता है / why lord shiva is called as destroyer

चित्र
 आप सब ने कई बार लोगों को कहते हुए सुना होगा की ब्रह्मा जी इस सृष्टि को बनाते है भगवान विष्णु उसकी रखवाली करते है और भगवान शिव उसका अंत करते है और इसी कारण से लोगों ने भगवान शिव को विनाशक का दर्जा दे दिया और सभी लोग उन्हें ऐसा दिखाते है की बस वे सभी चीज़ों को मिटने का ही काम करते है | वोह तोह बहुत दयालु है आशुतोष है जो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है, इसलिए यह जानना बहुत ज़रूरी है की उन्हें विनाशक क्यों कहा जात है |  भगवान शिव को विनाशक इस लिए कहा जाता है क्योंकि वोह इस ब्रह्माण्ड का विनाश करेंगे जो की सही है ऐसा होगा मगर ऐसा नहीं है की भगवान शिव को ऐसा करने में मज़ा आता है या फिर उन्हें अच लगता है और इसी काम को करने के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है | जब ब्रह्मा जी इस सृष्टि को बना रहे थे तब उन्होंने काफी उर्जा लगा दी थी इसे बनाने में और जब कलियुग ख़तम हो जायेगा और फिर से इस ब्रह्माण्ड को नए सिरे से बनाना पड़ेगा क्योंकि यह दुनिया दुबारा रहने लायक बचागी ही नहीं क्योंकि आप सब को पता है की कोई भी चीज़ हमेशा के लिए नहीं होती | दुनिया में पानी कहातम हो ही चूका है और हवा भी खराब हो चुकी है...

My Book Recommendation

Maine isse pehle wale blog mein apko bataya tha book padhne ke profits k bare mein, ab main kuch books k recommend karne ja raha hon joki apki life mein ek bht bada change le ayenge. Maine yahan par khali non fictional books ka hi name liya hai, agar apko fictional books jo ki interesting bhi hon agar unke names chahiye th comment section mein mujhe bataiye.








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How Much Can You Spend On Graphics Card?

Successful banne ka ek formula

भगवान की पूजा क्यों होती है / Why Do We Praise God