भगवान शिव को विनाशक क्यों कहा जाता है / why lord shiva is called as destroyer

चित्र
 आप सब ने कई बार लोगों को कहते हुए सुना होगा की ब्रह्मा जी इस सृष्टि को बनाते है भगवान विष्णु उसकी रखवाली करते है और भगवान शिव उसका अंत करते है और इसी कारण से लोगों ने भगवान शिव को विनाशक का दर्जा दे दिया और सभी लोग उन्हें ऐसा दिखाते है की बस वे सभी चीज़ों को मिटने का ही काम करते है | वोह तोह बहुत दयालु है आशुतोष है जो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है, इसलिए यह जानना बहुत ज़रूरी है की उन्हें विनाशक क्यों कहा जात है |  भगवान शिव को विनाशक इस लिए कहा जाता है क्योंकि वोह इस ब्रह्माण्ड का विनाश करेंगे जो की सही है ऐसा होगा मगर ऐसा नहीं है की भगवान शिव को ऐसा करने में मज़ा आता है या फिर उन्हें अच लगता है और इसी काम को करने के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है | जब ब्रह्मा जी इस सृष्टि को बना रहे थे तब उन्होंने काफी उर्जा लगा दी थी इसे बनाने में और जब कलियुग ख़तम हो जायेगा और फिर से इस ब्रह्माण्ड को नए सिरे से बनाना पड़ेगा क्योंकि यह दुनिया दुबारा रहने लायक बचागी ही नहीं क्योंकि आप सब को पता है की कोई भी चीज़ हमेशा के लिए नहीं होती | दुनिया में पानी कहातम हो ही चूका है और हवा भी खराब हो चुकी है...

जल्दी और बड़ी सफलता पाने का राज़

 

हम सब लोग बहुत बार रिजल्ट्स न मिलने पर यह सोचते है की अब बस बहत हो गया और बंद करो इस काम को, और हम उस काम को बंद कर देते है | हम जब किसी काम को बंद कर देते है तोह बहुत आजाद महसूस करते है और हमें लगता है की अच्छा हुआ हमने इस काम को बंद कर दिया और अब हम कोई ऐसा काम करेंगे जिसमें इतना ज्यादा वक़्त न लगे सफलता मिलने में | 



मगर ऐसे में हम यह नहीं सोचते हैं की किसी भी काम को बीच में छोड़ने से हमें कुछ भी नहीं मिलने वाला और अगर हम सफलता की चिंता किये बिना ही उस काम को करते रहे तोह हमें बदले में बहुत कुछ मिलता है जो की सफलता से भी बड़ा होता है, और वोह चीज़ होती है तजुर्बा | जब हम लगातार किसी भी काम को करते रहते है तोह हमें यह पता चलता है की यह काम आखिर कैसे होता है और इस काम की गहरायी और सबसे ज़रूरी बात क्या है | किसी भी काम में महारत अगर हासिल करनी हैं तोह लगातार उस काम को करते रहो कई सैलून तक और इस बात में यह ज़रूरी नहीं है की आप का उस काम में मन लगे, अगर आप बिना मन के भी रोज़ बिना समय बेकार किये उस काम को करते रहेंगे तोह आप से अच उस काम में कोई होगा ही नहीं |

लगातार काम करते रहने का उधाहरद हमें कबीर के दोहे में भी मिलता है “”करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुझान रसरी आवत जात पर सिल पर पड़त निशान | “”

मैं अब आप को अपना उधाहरद देकर समझता हूँ | मैं यह ब्लोग्स पिछले 3 साल से लिउख रहा हों मगर मेरे व्यूज अभी भी नहीं आते हैं | बस दो से तीन दिन में 1 व्यू ही आता है तोह मैंने इस काम को छोड़ा नहीं क्योंकि अगर मुझे व्यू नहीं मिल रहा मुझे पैसे नहीं मिल रहे तोह कम से कम मुझे लिखने की कला तोह मिल रही है | कम से कम मैं इसी बहाने लिखना सीख रहा हूँ | ज़िन्दगी में किया हुआ कोई प्रयास बेकार नहीं जाता है बस आप कुछ न कुछ करते ज़रूर रहो सफलता का क्या है वोह तोह मेहनत करने वाले की गुलाम होती है | मुझे पता है की अगर मैं लगातार ब्लोग्स लिखता रहा तोह मेरे ब्लोग्स लोग पढ़ना ज़रूर शुरू करेंगे और तब तक मैं अच्छे अच्छे आर्टिकल्स लिखना सीख रहा हों ताकि मेरी लिखने की कला और अची हो जाये | मेरे अलग अलग विषय पर विचार रखने से और उनके बारे में ब्लोग्स लिखने से मेरे ही विचार आचे होने वाले है और उन्हें और ताकत भी मिलेगी |

तोह कुल मिलकर देखा जाये तोह डियर से सफलता जिसे मिलती है वोह मज़बूत होता जाता है जैसे कोई जितना ज्यादा दौड़ेगा वोह उतना ही अपनी रफ़्तार को बढ़ा लेगा | मैं जनता हों जब आप में से कोई मेरा यह ब्लॉग पढ़ रहा होगा तब उसके चेहरे पर मुस्कान और दिल में उम्मीद ज़रूर आयेगी |

 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How Much Can You Spend On Graphics Card?

Successful banne ka ek formula

भगवान की पूजा क्यों होती है / Why Do We Praise God