भगवान शिव को विनाशक क्यों कहा जाता है / why lord shiva is called as destroyer

चित्र
 आप सब ने कई बार लोगों को कहते हुए सुना होगा की ब्रह्मा जी इस सृष्टि को बनाते है भगवान विष्णु उसकी रखवाली करते है और भगवान शिव उसका अंत करते है और इसी कारण से लोगों ने भगवान शिव को विनाशक का दर्जा दे दिया और सभी लोग उन्हें ऐसा दिखाते है की बस वे सभी चीज़ों को मिटने का ही काम करते है | वोह तोह बहुत दयालु है आशुतोष है जो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है, इसलिए यह जानना बहुत ज़रूरी है की उन्हें विनाशक क्यों कहा जात है |  भगवान शिव को विनाशक इस लिए कहा जाता है क्योंकि वोह इस ब्रह्माण्ड का विनाश करेंगे जो की सही है ऐसा होगा मगर ऐसा नहीं है की भगवान शिव को ऐसा करने में मज़ा आता है या फिर उन्हें अच लगता है और इसी काम को करने के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है | जब ब्रह्मा जी इस सृष्टि को बना रहे थे तब उन्होंने काफी उर्जा लगा दी थी इसे बनाने में और जब कलियुग ख़तम हो जायेगा और फिर से इस ब्रह्माण्ड को नए सिरे से बनाना पड़ेगा क्योंकि यह दुनिया दुबारा रहने लायक बचागी ही नहीं क्योंकि आप सब को पता है की कोई भी चीज़ हमेशा के लिए नहीं होती | दुनिया में पानी कहातम हो ही चूका है और हवा भी खराब हो चुकी है...

तालिबान पर सब चुप क्यूँ हैं ?


हम सभी अपने परिवार से बहुत प्यार करते है और अगर उन्हें कुछ भी हो जाये तोह हमे यह अच नहीं लगता | तोह्ग फिर सभी लोग अफ़ग़ानिस्तान में हो रहे आतंकवाद पर चुप क्यूँ है, ग्रेटा थंबर्ग, और हमारे बॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स जो खुद को पुरे वर्ल्ड का सबसे बड़ा और महँ एक्टर मानते हैं वोह सरे अब कहाँ गए | ट्विटर का इस्तेमाल और इन्स्ताग्राम का इस्तेमाल वोह केवल अपने पैसा और रुतबा दिखने के लिए करते है | कहीं घूमे भी चले गए तोह वोह उसकी फोटो ऐसे डालते हैं जैसे उनसे अच तोह कोई है ही नहीं मगर अब कोई भी कुछ भी नहीं बोल रहा है | 

शायद हम सभी को यह लगता है की हमारा इससे क्या लेना देना, हम क्यों बोले कुछ भी | तोह जो लोग ऐसा सोच रहे है वोह यह जान ले की हमारा बहुत ही ज्यादा लेना देना है इन सभी चीज़ों से और दूसरी बात अगर लेना देना नहीं भी है तब बी भी हम इन्सान होने के नाते यह काम कर सकते है की कम से कम हम इस क्रूरता के खिलाफ एक जुट होकर इसका विद्रोह करे | हम सभी की यह सोचना चाहिए की हर किसी के दिन एक जैसे नहीं होते है और हम सभी को यह बात बहुत ही ज्यादा गंभीरता से लेनी चाहिए | 

इंडिया के पास इससे अच मौका नहीं होने वाला पूरी दुनिया को अपनी तताकत दिखने का मगर मैं यह भी कह सकता हों की इतनी जल्दी सरकार कोई फैसला नहीं लेगी की वोह हमला करे या न करे, इन आतंकवादियों का विरोध करना तोह तय है मगर हमाल करने से पहले सोचना पड़ेगा जो की बिलकुल सही है | मगर हम सभी को इतना टाइम नहीं लगाना चाहिए की जन तक हम को जवाबी कार्यवाही करें तब तक वहां पर कोई इंसान जिंदा ही न बचे | जो व्यवहार अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के साथ वहां पर हो रहा है वोह बहुत ही ज्यादा बुरा है और उसकी कल्पना करने से ही दर लगता है हम सभी को यह सोचना चाहिए की भगवान न करे कल को वोह सभी तालिबानी यहाँ तक आ गए तोह क्या होगा हमारा और उसनके पास तोह अब आचे खासे हथियार भी हैं | 

मैं अपना विरोध इस ब्लाग के ज़रियेह कर सकता था जो की मैंने किया और अब आप की बरी है यह मत सोचना की तालिबान हमारा कुछ नहीं कर सकता, बहुत कुछ नही कर सकता मगर कुछ न कुछ तोह ज़रूर कर सकता है | एक दुनिया कभी भी दुर्व्यवहार के चलते कभी भी नहीं बसाई जा सकती है | यह जो कुछ भी तालिबान कर रहा है इससे इंसानों की आत्मा को खोखली हो जाएगी और हम सब कभी भी तरक्की नहीं कर पाएंगे | मैं आप सभी से यही चाहता हों की आप सभी लोग इसका विरोध करें | इन्स्ताग्राम ,फेसबुक , ट्विटर जो कुछ भी है आपके पास आप ब्लोग्स लिखिए और इन्टरनेट पर जो लोग हैं उनके साथ सामने आकर तालिबान का विरोध करिए | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How Much Can You Spend On Graphics Card?

Successful banne ka ek formula

भगवान की पूजा क्यों होती है / Why Do We Praise God