संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगवान शिव को विनाशक क्यों कहा जाता है / why lord shiva is called as destroyer

चित्र
 आप सब ने कई बार लोगों को कहते हुए सुना होगा की ब्रह्मा जी इस सृष्टि को बनाते है भगवान विष्णु उसकी रखवाली करते है और भगवान शिव उसका अंत करते है और इसी कारण से लोगों ने भगवान शिव को विनाशक का दर्जा दे दिया और सभी लोग उन्हें ऐसा दिखाते है की बस वे सभी चीज़ों को मिटने का ही काम करते है | वोह तोह बहुत दयालु है आशुतोष है जो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है, इसलिए यह जानना बहुत ज़रूरी है की उन्हें विनाशक क्यों कहा जात है |  भगवान शिव को विनाशक इस लिए कहा जाता है क्योंकि वोह इस ब्रह्माण्ड का विनाश करेंगे जो की सही है ऐसा होगा मगर ऐसा नहीं है की भगवान शिव को ऐसा करने में मज़ा आता है या फिर उन्हें अच लगता है और इसी काम को करने के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है | जब ब्रह्मा जी इस सृष्टि को बना रहे थे तब उन्होंने काफी उर्जा लगा दी थी इसे बनाने में और जब कलियुग ख़तम हो जायेगा और फिर से इस ब्रह्माण्ड को नए सिरे से बनाना पड़ेगा क्योंकि यह दुनिया दुबारा रहने लायक बचागी ही नहीं क्योंकि आप सब को पता है की कोई भी चीज़ हमेशा के लिए नहीं होती | दुनिया में पानी कहातम हो ही चूका है और हवा भी खराब हो चुकी है...

जल्दी और बड़ी सफलता पाने का राज़

चित्र
  हम सब लोग बहुत बार रिजल्ट्स न मिलने पर यह सोचते है की अब बस बहत हो गया और बंद करो इस काम को, और हम उस काम को बंद कर देते है | हम जब किसी काम को बंद कर देते है तोह बहुत आजाद महसूस करते है और हमें लगता है की अच्छा हुआ हमने इस काम को बंद कर दिया और अब हम कोई ऐसा काम करेंगे जिसमें इतना ज्यादा वक़्त न लगे सफलता मिलने में |  मगर ऐसे में हम यह नहीं सोचते हैं की किसी भी काम को बीच में छोड़ने से हमें कुछ भी नहीं मिलने वाला और अगर हम सफलता की चिंता किये बिना ही उस काम को करते रहे तोह हमें बदले में बहुत कुछ मिलता है जो की सफलता से भी बड़ा होता है, और वोह चीज़ होती है तजुर्बा | जब हम लगातार किसी भी काम को करते रहते है तोह हमें यह पता चलता है की यह काम आखिर कैसे होता है और इस काम की गहरायी और सबसे ज़रूरी बात क्या है | किसी भी काम में महारत अगर हासिल करनी हैं तोह लगातार उस काम को करते रहो कई सैलून तक और इस बात में यह ज़रूरी नहीं है की आप का उस काम में मन लगे, अगर आप बिना मन के भी रोज़ बिना समय बेकार किये उस काम को करते रहेंगे तोह आप से अच उस काम में कोई होगा ही नहीं | लगातार काम करते रहने का...

भगवत गीता सार हिंदी में / bhagwat geeta in hindi

चित्र
  आप सभी को इससे पिछले वाले ब्लॉग में मैंने बताया था की कैसे आत्मा और शरीर अलग अलग है हमें इन्हें कैसे पहचानना है | अब इस वाले ब्लॉग में मैं आपको गीता के ३१ शोक से उसका मतलब बताने जा रहा हों | भगवान कृष्ण कहते हैं की तुम्हारे पास इससे अच मौका नहीं है अपना कर्त्तव्य निभाने का क्योंकि तुम एक क्षत्रिय हो और एक क्षत्रिय का धर्मं होता है युद्ध करना | अगर तुम युद्ध नहीं करोगे तोह तुम पाप करोगे और अपना मजाक उड़वा लोगे, सब यही सोचेंगे की अर्जुन युद्ध से दर कर भाग गया | अगर तुम मर गए तोह युद्ध करने से जो पुण्य तुम्हे मिला है वोह तुम्हे स्वर्ग दिला देगा और यदि जीवित रहे तोह तुम्हे तुम्हारा राज्य वापस मिल जायेगा तोह तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है | अर्जुन तुम्हारे अंदर यह सवाल जो आ रहे हैं वोह इसलिए अ रहे हैं क्योंकि तुम्हे निष्काम कर्म के बारे में कुछ भी नहीं मालूम है | जो लोग निष्काम कर्मा करते है वोह लोग इस दुनिया को त्याग कर मुझे प्राप्त करते है मतलब की मोक्ष प्राप्त कर लेते है | जब किसी का दयां सिर्फ कर्मा पर होता है और वोह यह नहो सिचता है की इसका फल क्या मिलेगा तब एक व्यक्ति अ...

तालिबान पर सब चुप क्यूँ हैं ?

चित्र
हम सभी अपने परिवार से बहुत प्यार करते है और अगर उन्हें कुछ भी हो जाये तोह हमे यह अच नहीं लगता | तोह्ग फिर सभी लोग अफ़ग़ानिस्तान में हो रहे आतंकवाद पर चुप क्यूँ है, ग्रेटा थंबर्ग, और हमारे बॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स जो खुद को पुरे वर्ल्ड का सबसे बड़ा और महँ एक्टर मानते हैं वोह सरे अब कहाँ गए | ट्विटर का इस्तेमाल और इन्स्ताग्राम का इस्तेमाल वोह केवल अपने पैसा और रुतबा दिखने के लिए करते है | कहीं घूमे भी चले गए तोह वोह उसकी फोटो ऐसे डालते हैं जैसे उनसे अच तोह कोई है ही नहीं मगर अब कोई भी कुछ भी नहीं बोल रहा है |  शायद हम सभी को यह लगता है की हमारा इससे क्या लेना देना, हम क्यों बोले कुछ भी | तोह जो लोग ऐसा सोच रहे है वोह यह जान ले की हमारा बहुत ही ज्यादा लेना देना है इन सभी चीज़ों से और दूसरी बात अगर लेना देना नहीं भी है तब बी भी हम इन्सान होने के नाते यह काम कर सकते है की कम से कम हम इस क्रूरता के खिलाफ एक जुट होकर इसका विद्रोह करे | हम सभी की यह सोचना चाहिए की हर किसी के दिन एक जैसे नहीं होते है और हम सभी को यह बात बहुत ही ज्यादा गंभीरता से लेनी चाहिए |  इंडिया के पास इससे अच मौका न...

गीता सार हिंदी में / bhagwat geeta in hindi

चित्र
 इसके पहले वाले कुछ ब्लोग्स में मैंने आपको बताया था, की कैसे भगवान श्री कृष्णा अर्जुन को युद्ध के लिए तय्यार करते है | अगर आपने मेरे वाले ब्लोग्स नहीं पढ़े है तोह्ग पहले उन्हें जाकर पढ़ लीजिये वरना आपकी कुछ भी समझ नहीं आयेगा |  अब भगवान श्री कृष्णा अर्जुन से कहते है ,                                                                           जो कुछ इस संसार में तुम्हे दिखाई देता है वोह सच नहीं है और जो कुछ भी सच नहीं है वोह असली भी नहीं है और जो कुछ भी असली है वोह अमर नहीं है, इन दोनों का कोई अस्तित्व नहीं है, और जो कुछ भी इस संसार में अविनाशी है उसे कोई भी ख़तम करने की शक्ति नहीं रखता है | और यह जो लोग तुम्हे दिखाई दे रहे हैं जिन्हें तुम अपना केह रहे हो वोह सभी इसी अविनाशी आत्मा से बने है और कभी भी इन्हें ख़तम नहीं किया जा सकता है | जो भी इस आत्मा को मरा हुआ मानता ...

शम्भाला घटी से जुड़ी बातें / facts related to shringhala ghati

चित्र
  आप में से बहुत से लोगों ने कई बार शम्भाला के बारे में सुना होगा और अगर नहीं भी सुना है तोह आज मैं आपको उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हों | यह बात कल्कि अवतार और दुनिया के विनाश से भिओ जुड़ी हुई है और बहुत से लोगों की अलग अलग राय है इस विषय पर | शम्भाला का मतलब होता है ऐसा स्थान जहाँ सुख हो | और यह कोई काल्पनिक जगह नहीं है चाइना, तिब्बत, और इंडिया के साथ साथ कई ऐसे देश है जिनके ग्रंथों में इसके बारे में लिखा गया है | हिंदी धर्म के मुताबिक यहीं पर विष्णु भगवान का आखिरी अवतार होगा और सभी पापियों का सर्वनाश वही करेंगे | अब बहुत से लोग यह कहते है की हमें वहां जाना है और चाइना तोह इसकी खोज करने के लिए इतना व्याकुल है की कई बार वोह इस जगह पर अपनी खास टुकड़ी को भेज कर पता लगाने की कोशिश कर चुका है | मगर उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा, लोग ऐसा भी कहते है की तिब्बत पर चाइना ने जो आक्रमण किया था उसकी वजह भी यही थी, मगर आज तक यहाँ पर कोई पहुच नहीं सका | इसके ऊपर एक किताब भी लिखी जा चिकि है जिसका नाम था “दी लॉस्ट होराइजन” | अब मैं आपको बतओंगा की यहाँ तक पहुच कैसे जाये, अगर आप शम्भाला जाना...